आदर्श युवा समिति ने किया प्रदर्शनी व बिक्री मेले का आयोजन

 


हरिद्वार। आदर्श युवा समिति द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से कनखल स्थित श्री पंचायती अखाडा बडा उदासीन निर्वाण की छावनी में तीन दिवसीय स्वंय सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री मेले का आयोजन किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने महिला स्ंवय सहायता समूह द्वारा उत्पादीत सामग्री का अवलोकन किया और आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है। दक्ष मन्दिर मेला प्रागण में प्रदर्शनी व बिक्री मेले के माध्यम से महिलाओं को रोजगार आगे बढाने का अवसर प्राप्त होगा। हरिद्वार में महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादो व हस्तकला की जानकारी प्राप्त होगी। प्रदशर्नी सह बिक्री मेले में सार्थक स्वंय सहायता समूह द्वारा प्रसाद व होली के रंग, सौम्या अम्बेडकर व बालाजी स्वंय सहायता समूह द्वारा आर्टिफिसियल ज्वैलरी, महादेव स्वंय सहायता समूह के द्वारा हस्त निर्मित करोसिये द्वारा तैयार की गयी बच्चों की ड्रैस,बिस्मिल्ला स्वंय सहायता समूह द्वारा आॅरगेनिक मसाले, सहयोग स्वंय सहायता समूह द्वरा जुट के बैग,श्रीबाला जी स्वंय सहायता समूह द्वारा लकडी का सामान ,आदर्श स्ंवय सहायता समूह द्वारा आचार,जैम,डोर मैट व एकता राधे-राधे स्वंय सहायता समूह द्वारा खाद्य पदार्थ व आकृति स्वंय सहायता समूह द्वारा नर्सरी आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी है। मेले का शुभारम्ंभ श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महन्त गोविन्द दास,निर्मल संतपुरा आश्रम के महंत जगजीत सिंह शास्त्री व नाबार्ड के डीडीएम अखिलेश डबराल ने संयुक्त रूप से किया। महंत गोविंद दास ने सभी को उत्साहवर्द्धन करते हुए आने वाले सावन माह में भी स्वयं सहायता समूह मेले का आयोजन कराने का आश्वासन दिया। नाबार्ड के डीडीएम अखिलेश डबराल ने संतों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आभार व्यक्त किया। आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह ने सभी अतिथियों एंव स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का स्वागत व अभिनन्दन किया। संस्था के सचिव दलमीर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।