धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि महोत्सव

 हरिद्वार। शिवालिक नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में हरिद्वार केंद्र की निर्देशिका राजयोगिनी बीके मीना दीदी,राजयोगिनी बीके दीपिका दीदी और मुख्य अतिथि शिक्षाविद शील इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा प्रमुख रूप से शामिल हुए। बीके मीना दीदी ने शिवरात्रि का महत्व समझाते हुए कहा कि इस कलयुग की घोर अंधेरी रात में शिव परमात्मा स्वयं आकर हमें काम,क्रोध,लोभ मोह,अहंकार जैसे विकारों से छुड़ाकर सुख शांति का जीवन व्यतीत करना सिखाते हैं। मुख्य अतिथि विभास सिन्हा ने कहा कि उन्हें यहां आकर अलौकिक आनंद की प्राप्ति हुई। आजकल के तनाव ग्रस्त जीवन में कुछ समय यहां आकर ज्ञान योग सीख कर शांतिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय प्रभु आराधना के लिए भी निकालना चाहिए और मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। कार्यक्रम में बीके शिव कुमार सैनी सहित अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।