ल्फ्टि देने के बहाने युवक से लूटपाट करने के मामले में दो दबोचे


हरिद्वार। कार में लिफ्ट देने के बहाने युवक को डरा धमकाकर आॅनलाईन ट्रांजेक्शन करवाने और मोबाईल लूटने के मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 18 फरवरी की रात कार सवार दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने बस स्टैण्ड सेएक युवक को कार में बैठाया और भेल स्थित बाल मंदिर सेकेंडरी स्कूल के पीछे ले जाकर युवक को डरा धमकाकर उससे पांच हजार रूपए की आॅनलाईन ट्रांजेक्शन करायी और उसका मोबाईल व नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने भेल सेक्टर पांच स्थित स्टेडियम के पीछे से जयदेव पुत्र राजेश व देवकुमार पुत्र मुकेश निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन, 18,800 रूपए की नकदी व घटना में प्रयुक्त मारूति आॅल्टो कार बरामद की है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट,एसएसआई आनन्द मेहरा, एसआई नितिन चैहान, एसआई मनोज सिरोला, कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी, रविंद्र बिष्ट, ताजवर व स्वराज शामिल रहे।