हरिद्वार। ऊर्जा निगम द्वारा ज्वालापुर के रामलीला ग्राउंड में विद्युत उपभोक्ता शिविर आयोजित किया गया शिविर में लगभग 6 लाख रुपए की बकाया बिलों की राशि वसूल की गयी। शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के साथ बिलों का भुगतान नहीं करने वाले कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की गयी। उपखण्ड अधिकारी नीरज सैनी ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग द्वारा लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बिल जमा करने के साथ त्रुटियुक्त बिलों को ठीक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को शिविर का लाभ उठाना चाहिए। साथ ही असुविधा से बचने के लिए समय पर बिल का भुगतान करना चाहिए। शिविर में अवर अभियंता मुकेश रवि, लाईनमेन श्रवण गिरी, कल्लू हसन आदि मौजूद रहे।
ऊर्जा निगम ने किया उपभोक्ता शिविर का आयोजन