एई जेई परीक्षा पेपर लीक मामले में दो गिरफ्तार

 गिरफ्तार तीनों आरोपी मुख्य आरोपी का रिश्तेदार,एसआईटी को मिले कई अहम सुराग


हरिद्वार। एई और जेई परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप व अमित पुत्र स्व.मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी सहारनपुर यूपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके संजीव दुबे के भाई हैं। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकरी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संदीप ने हरिद्वार में भारत माता मंदिर के समीप एक घर्मशाला में लीक किए गए पेपर को अभ्यर्थियों को पढवाने के दौरान निगरानी की थी। जबकि अमित ने सहारनपुर के हसनपुर में पेपर पढ़ रहे अभयर्थियों की निगरानी की थी। दोनों मोटे पैसों के लालच में मुख्य आरोपी संजीव दुबे का साथ रहे थे। आरोपियों से पूछताछ के दौरान एसआईटी को कई अहम सुराग मिले हैं। ़इसके अलावा पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में भी एसआईटी ने एक और गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किया गया सुरेश उर्फ मनत्तू पुत्र किशना निवासी ग्राम नलहेडा, सहारनपुर उत्तर प्रदेश मुख्य आरोपी संजीव दुबे का मामा है। सुरेश उर्फ मनतु ने मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने की जिम्मेदारी निभायी थी। उसने 20 हजार रुपए एडवांस लिए थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रिजाॅर्ट में लीक किया गया पेपर पढ़ने पहुंचे अभ्यर्थियों को भी चिन्हित कर जरूरी साक्ष्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी द्वारा अभी तक तेरह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें सुरेश उर्फ मनतू तेरहवां आरोपी है। एसआईटी लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चुर्तेवेदी,संजीव चतुर्वेदी की पत्नि रितु चतुर्वेदी, मनीष कुमार,प्रमोद कुमार,राजपाल,संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे, रामकुमार, सोनू उर्फ खड़कू, दीपक, सौरभ, अंकुश, अभयराम व सुरेश उर्फ मनतू को गिरफ्तार कर चुकी है।