हरिद्वार। थाना बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम टांडा हसनगढ़ में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से नाबालिक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से देशी पिस्तौल, पांच कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। बीती रात गांव में शादी समारोह के दौरान गांव के ही श्रवण कुमार उर्फ पप्पू ने हर्ष फायरिंग कर दी। जिसमें एक 14 वर्षीय नागालिक गोली लगने से घायल हो गया। बालक को गोली लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन बालक को अस्तपाल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मुकद्मा दर्ज कर आरोपी श्रवण की तलाश शुरू कर दी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने खेड़ी सिकोहपुर जाने वाले रास्ते से उसे गिरफ्तार कर लिया।
हर्ष फायरिंग में नाबागिक की मौत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार