हरिद्वार। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नदीम उर्फ मुन्ना निवासी सुभाषनगर को गिरफ्तार कर एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स शुगर मशीन बरामद की गयी। स्कूटी पर शराब तस्करी के आरोपी आशु पुत्र पप्पू साहू निवासी मौहल्ला तेलियान को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब के 110 पव्वे बरामद किए है। इसके अलावा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सुनील कुमार निवासी मौहल्ला कढ़च्छ को गिरफ्तार किया गया। दूसरी और थाना पथरी पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस टीम द्वारा चोरी के मामले में वांछित पांच के इनामी अभियुक्त शिव कुमार को मोतिया बाग रेलवे कॉलोनी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।