तीर्थनगरी में हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने की मांग

 हरिद्वार। ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट रजिस्टर्ड मुख्यालय हरिद्वार के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन आर्य ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हरिद्वार में हाईकोंर्ट की बैच स्थापित करने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट नैनीताल को दी है। पत्र में कहा गया है कि गढ़वाल मंडल के निवासियों को सुविधा के लिए हरिद्वार में उत्तराखंड हाई कोर्ट की बेंच स्थापित करने के की बात कही है। पत्र में कहा गया है कि नैनीताल में जनता वकीलों अधिकारियों आदि के द्वारा झेली जा रहे हैं। अनेकों परेशानियों को दूर करने हेतु हाई कोर्ट मुख्यालय नैनीताल से हल्द्वानी स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। उसके लिए वरिष्ठ नागरिकों की यह संस्था सभी का हार्दिक अभिनंदन करती है। संबंध में साथ ही पत्र में कहा गया है कि गढ़वाल मंडल में विभिन्न क्षेत्रों द्वारा इस समिति के अनुरोध वह आग्रह किया है कि हाईकोर्ट के मुख्यालय हल्द्वानी में होने के कुमायूं मंडल की जनता को बहुत राहत मिल सकेगी,लेकिन गढ़वाल मंडल की जनता वंचित सुविधाओं से वंचित ही रहेगी। उन्होने जनता के हित में हाईकोर्ट की एक बेंच हरिद्वार में स्थापित करने की अपील की है। उन्होने कहा हरिद्वार में हाईकोर्ट के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। हरिद्वार में एक बेंच अगर स्थापित हो जाए तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी।