हर हर गंगे जय गंगे मैया से एक दूसरे का अभिवादन करें हरिद्वारवासी-नितिन गौतम

 संत समाज ने किया गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम का स्वागत


हरिद्वार। संत समाज ने श्रीगंगा सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन गौतम का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कनखल स्थित श्रीनिर्मल संतपुरा आश्रम में स्वागत के दौरान महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि संत समाज को आशा है कि हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन र्गाैतम के नेतृत्व में हरकी पौडी को देश दुनिया में नई पहचान मिलेगी। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर हरकी पौड़ी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि गंगा सभा के युवा व ऊर्जावान अध्यक्ष नितिन गौतम के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता अभियान को भी गति मिलेगी। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि हरिद्वार और हरकी पौड़ी सें करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान व अन्य धार्मिक कार्यो के लिए आते हैं। संत समाज को पूरा विश्वास है कि गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम श्रद्धालुओं को गंगा स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के साथ हरकी पौड़ी को एक नयी पहचान देंगे। गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने संत समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संत महापुरूषों के आशीर्वाद से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए हरकी पौड़ी को नई पहचान दिलाने के साथ गंगा सभा शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में भी काम करेगी। उन्होंने आह्वान किया कि जिस प्रकार माता वैष्णो देवी में सभी जय माता दी के साथ सभी एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। उसी प्रकार हरिद्वार वासियों को हर हर गंगे जय गंगे मैया से एक दूसरे का अभिवादन करना चाहिए। निर्मल संतपुरा आश्रम के परामध्यक्ष संत जगजीत सिंह महाराज ने कहा कि संत समाज का आशीर्वाद से नितिन गौतम हरिद्वार तीर्थ की मर्यादा को बढ़ाने में योगदान करेंगे।इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरानन्द,स्वामी शिवानंद,स्वामी हरिहरानंद, महंत सुतिक्ष्ण मुनि,महंत गोविंददास,महंत रविदेव शास्त्री,महंत श्रवण मुनि,महंत जगजीत सिंह,महंत निर्मल दास,स्वामी दिनेश दास आदि संत मौजूद रहे।