श्रीराम कथा से युवा पीढ़ी प्रेरणा लें-ऋतु खण्डूडी


 हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कहा कि श्री राम कथा से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले, श्रीराम कथा के आयोजन पर जब लोग भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन सुनते हैं तो उन्हें आत्मिक शक्ति के साथ मन की शांति का भी अनुभव होता है। यह तनाव दूर करने का एक बहुत अच्छा माध्यम है। विधानसभा अध्यक्ष रविवार को यहां रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में भगवान श्री रामकृष्ण देव की जयंती के अवसर पर आयोजित श्री राम कथा के शुभारम्भ के अवसर पर बोल रही थी। रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल में श्री रामकृष्ण देव की जयंती के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य मेले और श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में ऋषिकेश के एम्स अस्पताल से पहुंचे डॉक्टरों ने लोगों की जांच की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सभी सेवा प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा कि अस्पताल के अंदर बहुत अच्छा वातावरण बना हुआ है, प्रकृति और हरियाली में रोगी जल्दी स्वस्थ होते हैं। कार्यक्रम में पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने 9दिन तक चलने वाली श्री राम कथा का शुभारंभ किया। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि व्यक्ति को अपनी चेतना के विस्तार को प्राथमिकता देकर फिर समाज कार्य में लगना चाहिए। वही इस मौके पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 500 से ज्यादा रोगियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। अस्पताल के सचिव स्वामी विश्वेशानंद और अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वामी दयानंददयाधिपति ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम संस्था अस्पताल पिछले 121 वर्षों से बिना किसी भेदभाव के अपनी चिकित्सा देवा चिकित्सा सेवा देता आ रहा है। संस्था जल्द ही नशे के विरुद्ध अभियान शुरू करेगी। कार्यक्रम शुभारम्भ के मौके पर डॉ श्रीराम श्रीनिवास, डॉक्टर मीनू सिंह, स्वामी ललितानंद गिरि, आचार्य रामानुज, डॉक्टर सुशील शर्मा, डॉक्टर प्रतिभा शर्मा, संजय चतुर्वेदी, विकास गोयल, स्वामी उमेश्वरानंद, स्वामी अडगदानंद, स्वामी आनंद, डॉ महावीर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में संत एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।