हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित की जा रही आॅल इंडिया बास्केटबाॅल चैम्पियनशिप में देश की कई प्रमुख टीमें भाग लेंगी। जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाॅल एसोसिएशन के सचिव संजय चैहान ने बताया कि प्रेमनगर आश्रम में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित की जा रही आॅल इंडिया बास्केटबाॅल चैम्पियनशिप में डे नाईट मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि रानीपुर विधायक आदेश चैहान के साथ एसोसिएशन के प्रतिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें प्रतियोगिता में आमंत्रित किया है। प्रतिनिनिधमंडल में शामिल रहे भाजपा कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही हैै। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल, नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र विश्नोई व पार्षद विपिन चैहान शामिल रहे।
मुख्यमंत्री को किया आॅल इंडिया बास्केटबाॅल चैम्पियनशिप में आमंत्रित