प्रदीप बत्रा को मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग

 


हरिद्वार। उत्तराखंड पंजाबी सहायक सभा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पंजाबी समुदाय के रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा को मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि आगामी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का वर्ष पूरा होने जा रहा है। संजय चोपड़ा ने भाजप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के प्रभारी दुष्यंत गौतम से मांग करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार में पंजाबी समुदाय को प्रतिनिधित्व देते हुए रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा को मंत्री बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा पार्टी के प्रति समर्पित रहकर केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को पहुंचाने के साथ पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने में निरंतर योगदान कर रहे हैं। उनके समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें मंत्री मंत्रीमंडल में शामिल कर पंजाब समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया जाए। प्रदीप बत्रा को मंत्री बनाए जाने से पंजाबी समाज के साथ हरिद्वार को भी सरकार में प्रतिनिधित्व मिलेगा। मांग करने वालों में उपाध्यक्ष राजेश खुराना, अजय सटाना, राजेश अरोड़ा, राजेश दुआ, हरिओम कपूर, देवेंद्र चावला, सुरेंद्र खुराना, रवि सभरवाल, हरीश भाटिया, नितिन चोपड़ा, हरिकिशन खन्ना, ओमप्रकाश भाटिया, देवेंद्र भाटिया, नंदकिशोर चुग, राजकुमार सरीन, मनीष कपूर, देवेश सूरी आदि भी शामिल रहे।