स्वामी यतिश्वरानन्द ने किया बाॅडी बिल्डर कपिल गुर्जर का स्वागत

 


हरिद्वार। थाईलैंण्ड में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटै अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल गुर्जर का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने शाॅल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान कपिल गुर्जर ने स्वामी यतिश्वरानंद से खिलाड़ियों की समस्याएं दूर करने की मांग की। स्वामी यतिश्वरानन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश की किसी भी ख्ेाल प्रतिभा को दबने या छिपने नहीं दिया जाएगा। प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें मंच देने के लिए सरकार तत्पर है। स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि कपिल गुर्जर ने थाईलैण्ड में बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार व देश प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री कपिल गुर्जर को सम्मानित करेंगे। खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए सरकार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी। कपिल गुर्जर का स्वागत करते हुए भाजपा नेता संजीव चैधरी ने कहा कि कपिल ने हरिद्वार से लेकर थाईलैण्ड तक स्वर्ण जीतने का जो सफर तय किया है। वह प्रदेश व देश के लिए सम्मान की बात है। युवाओं की कपिल जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। चैधरी ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा ही खिलाड़ियों के हितों का ध्यान रखते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। कपिल गुर्जर जैसे अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश के कोने कोने में है, उनको आगे लाने की जरूरत है। जिसके लिए सरकार पूरी तरह तत्पर है। कपिल गुर्जर ने स्वामी यतिश्वरानंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सभी वर्गो के कल्याण के लिए कदम उठा रही प्रदेश सरकार से खिलाड़ियों को बहुत उम्मीदें हैं।