‘शिव महात्म्य स्तुति‘ का भव्य लोकार्पण

 


हरिद्वार। श्रीशिव मंदिर, शिवालिक नगर द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में वेदमाता गायत्री दर्द निवारण केन्द्र के संचालक के चैतन्य गुरुजी की पुस्तक ‘शिव महात्म्य स्तुति‘ नित्य पाठ का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान ही ‘ट्री मैन ऑफ इंडिया‘ विजयपाल बघेल, लोकप्रिय कवि,साहित्यकार तथा संपादक अरुण कुमार पाठक तथा युवा सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता फिल्म व टीवी कलाकार तथा मॉडल अमन सिखोला को ‘शिवशक्ति गौरव सम्मान‘से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. महावीर अग्रवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चैहान तथा विशिष्ट अतिथि कथाव्यास आचार्य करुणेश मिश्र रहे। समारोह को डा. महावीर अग्रवाल के साथ-साथ आचार्य करुणेश मिश्र,विधायक आदेश चैहान और अमन सिखोला ने भी संबोधित भी किया। सभी प्रमुख अतिथियों का पुष्पगुच्छ, पुष्पहार तथा प्रतीक चिन्हों के द्वारा सम्मानित किया गया। चैतन्य गुरुजी ने अपनी पुस्तक ‘शिव महात्म्य स्तुति‘ के उद्देश्यों को सामने रखा। कार्यक्रम का संचालन देश के जानेमाने उद्घोषक डा.नरेश मोहन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद कवियित्री राजकुमारी के मार्ग निर्देशन में तैयार की गयीं छोटी-छोटी शिव प्रसंग नाटिकाओं में,उनके आह्वान-‘भक्ति के आहवान से मुक्ति का मार्ग दिखे, आज हृदय से तुम्हें पुकारू, कर दो बेड़ा पार,के साथ,आकर्षण परिधानों में प्रज्ञा, अंजलि, देव,ब्रजेश,पावनी,प्रणित, जूली,जिगिशा,भारती,अंजना शानू,उत्कर्ष,कृष्णा,गर्वित,काजल आदि ने शिव वंदन, गंगा अवतरण और समुद्र मंथन जैसी पौराणिक कथाओं का मंचन किया गया। युवा कवियित्री श्रीमती कंचन प्रभा गौतम ने इस अवसर पर अपने काव्य रचना ‘सच्चिदानन्द महादेव की अद्भुत संगीतमय प्रस्तुति देकर खूब तालियाँ बटोरी। एस.एम.जे.एन (पीजी) कालेज की युवा गायिका सुश्री अनन्या भटनागर के निर्देशन में प्रस्तुत दक्ष यज्ञ दृष्टांत को नृत्य कथानक ‘देवों के देव महादेव‘ को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया। कार्यक्रम में मंदिर समिति से ए.के.माथुर,वृंदावन बिहारी,शशिभूषण पांडेय,समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा,सर्वेश गुप्ता,नीता नैयर,सुमन पंत, कल्पना कुशवाहा, एन.के. रैना, अशोक मेहता, ए.के.सनाढ्या, सुरेश पालगे, शिव कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, मानसी मिश्रा और रेखा सिंहल विशेषरूप से उपस्थित रहे।