शिव शक्ति सेवा समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा मां गंगा ब्लड बैंक व हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट के सहयोग से सिडकुल स्थित होटल मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान, प्रेम हॉस्पिटल की डा.संध्या शर्मा, समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में 300 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। सिडकुल की कई कंपनियों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी शिविर में रक्तदान किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नही है। रक्तदान करने से किसी एक व्यक्ति को जीवन मिलता है, जिसे हम जानते भी नहीं है। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझकर आगे बढ़कर लोगो की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करते हुए समाज की सेवा कर रही है। समिति ने बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का सराहनीय काम किया है। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा आयोजित 9वें रक्तदान शिविर में समिति के सदस्यों और तीन सौ लोगों ने प्रतिभाग करते हुए रक्तदान किया। इस अवसर पर राजेश पब्बन, संजीव श्रीवास्तव,रंजीत टिबरीवाल,ममता सेंगर,श्यामप्रकाश,पवन अग्रवाल,राधेश्याम कुशवाहा, हेमेश कपूर,समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा,मुकेश,बिरेंद्र सिंह,लक्ष्मी,डा.सलिल महाजन, सुशील कोठियाल, आरसी जैन,करन घई आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।