हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि एक टीवी चैनल को दिए बयान में स्वामी प्रसाद मौर्य ने सतों को आतंकवादी बताकर सनातन धर्म का अपमान किया है। जिसे सहन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म व संतों के प्रति अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। केंद्र सरकार को उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराकर गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। साथ ही सनातन धर्म व संत महापुरूषों के प्रति की जा रही अमर्यादित टिप्पणीयों पर रोक लगाने के लिए कड़ा कानून बनाना चाहिए। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि संतों के जप तप से भारत निंरतर प्रगति कर रहा है। संत महापुरूषों ने सदैव समाज को एकसूत्र में पिरोकर देश की एकता अखण्डता को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है। जिस देश में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम और महादेव शिव का वास हो। उस देश में सनातन धर्म व संत महापुरूषों का उपहास उड़ाने वालों को बख्शा नहीं किया जाएगा। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने भी केंद्र सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजे केंद्र सरकार-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी