प्रेरणादायी है भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र-किरण सिंह


 हरिद्वार। सुभाषनगर में आयोजित श्रीराम कथा के शुभारंभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। त्रिमूर्ति नगर से अन्नपूर्णा बैंकट हॉल तक निकाली गयी बैण्ड बाजों व सुंदर झांकियों से सुसज्जित कलश शोभायात्रा में श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के विद्यार्थियों ने तलवारबाजी, फरसा आदि कई कतरब पेश किए। शोभायात्रा का कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक ने किया। भाजपा नेता विशाल गर्ग,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा.संजय पालीवाल,वरुण बालियान, महेश प्रताप राणा सहित अनेक गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे। आयोजन समिति की प्रमुख सदस्य किरण सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा,डा.हरप्रीत हरप्रीत सिंह,सचिन शर्मा,सुरेंद्र ठाकुर, प्रदीप सैनी, पवन परिहार ने सभी का स्वागत किया। किरण सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र सभी के लिए प्रेरणादायी है। श्रीराम ने कभी मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं किया। इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम कहा गया है। सभी को प्रभु श्रीराम के चरित्र को आत्मसात आदर्श समाज बनाने में योगदान देना चाहिए। सोमेंद्र धीमान,जगदीश रावत,हेमचंद सैनी,विकास सैनी,सुंदरलाल सैनी,सुरेंद्र कुमार,सुशील सैनी,रमेश कुमार, आरके सिन्हा,राजेंद्र मौर्य,राजेश वर्मा,आराधना पांडे,निर्मला बिष्ट,मिथिलेश कौशिक, कृष्णा शर्मा,मीनाक्षी,रूबी,गीता सिंह, सविता त्यागी,मुन्नी देवी,जसविंदर कौर,उषा सिंह सहित अनेक लोग सम्मिलित रहे।