हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में अखाड़े के सदस्यों ने पुलवामा हमले की बरसी पर गंगा में दीपदान कर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि वीर सैनिकों के साहस के चलते भारत सुरक्षित है। जब पूरा देश सोता है तो सैनिक सीमाओं की रक्षा करते हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पुलवामा हमले की बरसी को शहीदी दिवस के रुप में मनाया जाए। ताकि प्रत्येक देशवासी वीर सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि सभी को प्रतिदिन अपने इष्टदेव से सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए प्रार्थना अवश्य करनी चाहिए। अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वीर शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सभी को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर उनके साहस को नमन करना चाहिए। देश के वीर सैनिकों को शक्ति और बल मिले इसके लिए प्रार्थना करनी चाहिए। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।
श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े ने दीपदान कर दी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि