इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन ने टीबी रोगियों को वितरित की पोषण किट


 हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रही निक्षय परियोजना के अंतर्गत बहादराबाद में टी.बी.रोगियों को अनुपूरक पोषण किट वितरित की गई। इस अवसर पर इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के अनुराग आनंद ने बताया कि जनपद के 304 टी.बी. रोगियों को पोषण हेतु गोद लिया गया है। जिसके अंतर्गत 6 माह तक चलने वाले इनके इलाज के दौरान इनको पोषण किट द्वारा पोषक तत्व प्रदान किए जाएंगे। जिससे इन मरीजो को टी.बी. के इलाज में मदद मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनीष दत्त ने कहा कि इंडियन ऑयल द्वारा दी जा रही पोषण किट द्वारा टी.बी. रोगियों के इलाज में बहुत सहायता प्राप्त हो रही है। कार्यक्रम में कुल 30 मरीजों ने पोषण किट प्राप्त की। रजत शहरी ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा टीवी के मरीजों को पोषण किट बांटने में सहयोग किया गया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आशीष शर्मा, अभिषेक कुमार, शाहनवाज आदि ने प्रतिभाग किया।