स्कूली बच्चों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-चरणजीत पाहव

 हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के युवा मोर्चा अध्यक्ष लव चैहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एक स्कूल पर बच्चों को तिलक लगाने और राम राम कहने से रोकने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि कुछ अभिभावकों से शिकायत मिली थी कि स्कूल में बच्चों को तिलक लगाने और राम राम कहने से रोका जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद स्कूल प्रिंसीपल से मुलाकात कर एतराज जताया गया। इसके बाद जिला शिक्षाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है। पाहवा ने कहा कि स्कूल शिक्षा के मंदिर हैं। स्कूलों में धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ एक समान व्यवहार किया जाना चाहिए। धार्मिक आधार पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग को जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो सके। युवा मोर्चा अध्यक्ष लव चैहान ने कहा कि बच्चों से धार्मिक भेदवभाव करने से उनके कोमल मन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बच्चे देश का भविष्य हैं। शिक्षा विभाग को बच्चों के साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाइ्र्र नहीं की गयी तो देवभूमि भैरव सेना संगठन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। ज्ञापन देने वालों में विक्की चैहान,संजय चैहान,सत्येंद्र यादव,प्रवीण अरोड़ा,समकित जैन,पंकज शर्मा, अनुराग गुप्ता शामिल रहे।