जिम्मेदारी व ईमानदारी से उपभोक्ताओं की सेवा ही संकल्प-सुभाष वर्मा


 हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित किए गए इंडियन मूवर्स आॅर्गेनाइजेशन के पांचवे वार्षिक अधिवेशन में गंगोत्री पैकर्स एण्ड मूवर्स के संचालक सुभाष वर्मा को बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सचिव कृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष नीरज ग्रोवर, राज शर्मा, मोतीलाल आदि ने सुभाष वर्मा को अवार्ड प्रदान किया और शुभकामनाएं दी। बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर संगठन का आभार व्यक्त करते हुए सुभाष वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि है। जिम्मेदारी व ईमानदारी से उपभोक्ताओं को सेवा देना ही उनका संकल्प है। सुभाष वर्मा ने बताया कि सामान को पैक कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित पहुंचाना बेहद चुनौतीपूर्ण है। सामान सुरक्षित पहुंचे, इसके लिए खास सावधानी रखनी पड़ती है। सामान सुरक्षित पहुंचने पर उपभोक्ता को मिलने वाली संतुष्टि उन्हें प्रेरणा देती है। सुभाष वर्मा ने कहा कि पैकर्स एंड मूवर्स के अधिकांश उपभोक्ता नौकरी पेशा लोग होते हैं। जिन्हें एक निश्चित अवधि के बाद एक शहर से दूसरे शहर स्थानांतरण पर जाना होता है। ऐसे में घर का सामान सुरक्षित दूसरे शहर में ले जाना बड़ी समस्या होती है। पैकर्स एंड मूवर्स सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाते हैं। वर्तमान में इस व्यवसाय में भी आॅनलाईन धोखाध़ड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इससे बचने के लिए उपभोक्ताओं को सर्तकता बरतनी चाहिए। कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही सामान सौंपे। सुभाष वर्मा को बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर हरिद्वार ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लज्जाराम शर्मा, धीरज ग्रोवर, विक्रम, श्रवण आदि ने उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।