पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने दिलायी हरिद्वार वैश्य समाज के पदाधिकारियों को शपथ

 हरिद्वार। शहर के एक होटल में आयोजित हरिद्वार वैश्य समाज के शपथ ग्रहण समारोह में संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी। शपथ के बाद सभी पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। संरक्षक पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्रवण गुप्ता,महामंत्री सुयस अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके पश्चात अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने उपाध्यक्ष प्रशांत मेहता, अनुज गोयल,अरुण अग्रवाल,वरिष्ठ मंत्री प्रदीप बृजवासी, मंत्री राघव मित्तल,संगठन मंत्री रामदास जैन,उप कोषाध्यक्ष अनिल गुड्डू, ऑडिटर नवीन गोयल, कार्यसमिति सदस्य महेश दास अग्रवाल, अरुण गर्ग, अशोक गर्ग, विजय बंसल, राजकुमार भोला,राहुल गर्ग,संजय बंसल,संजय अग्रवाल,  प्रभुदयाल अग्रवाल, राकेश गुड्डू, सतीश गुप्ता को शपथ दिलाई। समारोह को संबोधित करते हुए संरक्षक पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज हितों में मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। संगठित होकर संगठन को और मजबूती प्रदान करें। हरिद्वार वैश्य समाज सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान देता चला आ रहा है। नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन को ऊंचाईयों पर ले जाने में योगदान करें। अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने कहा कि पदाधिकारी सामाजिक सरोकारों में अपना योगदान दें। धर्मनगरी में समय समय पर चिकित्सा शिविर,पॉलीथीन उन्मूलन, गंगा प्रदूषण आदि अभियान चलाएं। निम्न वर्गो के उत्थान में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। महामंत्री सुयस अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज राष्ट्रहित में अपना योगदान देता चला आ रहा है। उन्होंने आहवान किया कि समाज को एकजुट होकर अपनी समस्याओं का निदान करना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संरक्षक बालकृष्ण गुप्ता,अशोक मेहता,जयराज गोपाल, मनोज अग्रवाल उपस्थित आदि उपस्थित रहे।