विद्युत विभाग ने किया उपभोक्ता शिविर का आयोजन

 हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित रामलीला ग्राउंड में ऊर्जा निगम द्वारा उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं के विद्युत बिल धनराशि जमा की गई और बिल जमा ना करने वाले लगभग 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। शिविर में मौजूद उपखंड अधिकारी नीरज सैनी ने बताया कि उपभोक्ताओं की मदद के लिए विभाग द्वारा लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को शिविर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिविर में विद्युत बिल जमा करने के साथ बकाया बिलों को भी जमा करने की सुविधा दी जा रही है। त्रटिपूर्ण बिलों को ठीक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परेशानी से बचने के लिए उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा कराना चाहिए। इस अवसर पर सहायक अवर अभियंता मुकेश रवि,लाइनमैन श्रवण गिरी,कल्लू हसन आदि उपस्थित रहे।