सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान


 हरिद्वार। सोमवती अमावस्या पर विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। ज्योतिषीय व शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान व दान पुण्य करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है और पितरों को मोक्ष मिलता है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए हमेशा ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। सोमवार को भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर दान पुण्य किया। सवेरे ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, मायादेवी मंदिर आदि पौराणिक मंदिरों में दर्शन कर परिवारों के लिए मंगलकामना की। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती है। श्री नारायणी शिला मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान कर पीपल वृक्ष की 108 परिक्रमा और तर्पण इत्यादि करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने हरकी पैड़ी सहित पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन एवं 36 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व यातायात के कड़े इंतजाम किए थे। मेला क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ बम डिस्पोजल यूनिट, डाॅग स्कवायड, घाटों पर जल पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी। घाटों पर महिला पुलिस कर्मियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था।