विश्व कैंसर दिवस पर किया संगोष्ठी का आयोजन

 


हरिद्वार। इएमए के केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर ज्वालापुर में विश्व कैंसर दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन डा.ऋचा आर्य के संचालन में किया गया। संगोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चैहान ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस पूरी दुनिया में इस लिए मनाया जाता है क्योंकि 1933 से स्वीटजरलैंड में इस रोग के प्रति लोगों में जागरूकता लाने व नियंत्रण करने की शुरुआत की गई थी। डा.चैहान ने कैंसर के कारण, लक्षण एवं उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैंसर से डरना नहीं बल्कि बचाव करना चाहिए,कैंसर का इलाज संभव है। शरीर में कौशिकाओ की असामान्य वृद्धि होना ही कैंसर है। धूम्रपान,असामान्य दैनिक जीवन शैली एवं आधुनिक खानपान, गलत आहार विहार और रक्त मे अमलता का बढ़ना कैंसर का मुख्य कारण होता है। लगातार खांसी, गले में खराश, निगलने में तकलीफ होना, मंुह का कम खुलना, वजन में कमी होना, बुखार बने रहना, शरीर के किसी भाग में कोई गांठ होना, मल मूत्र त्याग में तकलीफ, रक्त स्राव होना कैंसर के लक्षण होते हैं। डा.चैहान ने कहा कि लोगों को कैंसर से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने वाले भोज्य पदार्थों का उपयोग अपने दैनिक भोजन में करना चाहिए। डा.चैहान ने यह भी बताया कि कैंसर में कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स होते हैं। जबकि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और अधिक कारगर एवं सुरक्षित होती है। हमें कैंसर मुक्त भारत अभियान चलाकर इसे जड़ से समाप्त करना होगा। संगोष्ठी को डा.वीएल अलखानिया,डा.एमटी अंसारी,लक्ष्मी कुशवाहा, मंजुला होलकर, शमा परवीन, हिना कुशवाहा, शिवांकी कल्याण ने सम्बोधित किया।