हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के छात्र छात्राओं ने ’एंटी ड्रग सेल’ के तत्वावधान में खड़खड़ी व भीमगोड़ा में जनजागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्त देवभूमि बनाने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.दिनेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में निकाली गयी रैली में छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय के शिक्षक भी सम्म्लिित हुए। एंटी ड्रग सेल की सदस्य एवं जागरूकता रैली की संयोजक डा.आराधना सक्सेना ने छात्र छात्राओं को नशा नशे से दूर रहने की अपील करते हुए करते हुए ‘माता-पिता करे पुकार नशा मुक्त हो हर परिवार‘ नारा दिया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डा.शकुंज राजपूत छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति वर्तमान समय की आवश्यकता है। युवा वर्ग को नशा विरोधी आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। डा.संजीव कुमार ने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा.युवराज,डा.भगवती प्रसाद पुरोहित,डा.किरण त्रिपाठी,डा.श्रुति अग्रवाल,डा.स्मिता बसेड़ा,डा.अर्चना वालिया, डा.निविंध्या शर्मा,डा.प्रियंका परमार, डा.अमित शर्मा सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल रहे।