हरिद्वार। राजा गार्डन जगजीतपुर स्थित ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल उत्तराखंड पुलिस व श्री अखण्ड परुशराम अखाड़ा व समाजसेवियों के सौजन्य से स्कूल की छात्राओं को गौरा शक्ति एप व सेल्फ डिफेंस के संबंध में जानकारी दी गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुरियन एंथोनी ने थाना कनखल के एसएसआई अभिनव शर्मा, एसआई पूनम पोखरियाल, एसआई देवेंद्र तोमर, होमगार्ड प्रवीण तथा समाजसेवी विशाल गर्ग, रजनी वालिया, विशाल सक्सेना अमन सिखौला, जगदीश लाल पाहवा, विक्रम सिंह, मिनी पुरी, राखी चैहान का स्वागत किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड पुलिस की पूनम शोखरियाल ने छात्राओं को आत्मरक्षा के अलग-अलग तरीकों से अवगत कराया और गौरा शक्ति एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समाजसेवी डा.विषाल गर्ग ने छात्राओं सेल्फ डिफेंस पर विचार रखे व छात्राओं को गौरा शक्ति एप का किस प्रकार उपयोग करना है, के संबंध में समझाया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के तरीकों को अवश्य जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौरा शक्ति एप छात्राओं की सुरक्षा के लिए है। इस एप का उपयोग कर छात्राएं व बालिकाएं अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। मिनी पुरी ने बताया कि कार्यक्रम में श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के विद्यार्थियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। इस दौरान विद्यालय की ममता शर्मा, नेहा रावत, तपस्या तनेजा, वैष्णवी, राखी, पूजा आदि शिक्षिकाओं सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।