गुरूकुल विद्यालय में विज्ञान के विधि आयाम पर संगोष्ठी एवं विज्ञान पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित


 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय-विभाग में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में ‘विज्ञान के विविध् आयाम’ इस विषय पर संगोष्ठी एवं विज्ञान पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रातः काल विज्ञान की महत्ता एवं विविध् आयाम विषय पर संगोष्ठि में गुरुकुल के विज्ञान विषय के छात्रों ने बढ-चढकर अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी के मुख्याध्ष्ठिाता डॉ॰ दीनानाथ शर्मा ने समस्त छात्रों की स्पीच एवं पोस्टर विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर विज्ञान के सभी शिक्षकों को साधुवाद दिया तथा छात्रों के डाईग्राम एवं पोस्टरों की प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि आधुनिक युग विज्ञान का युग है, छात्रों को सदैव आगे बढने का यत्न करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधनाचार्य डॉ॰ विजेन्द्र शास्त्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विज्ञान स्पीच प्रतियोगिता की अध्यक्षता की। उन्होनें छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे विज्ञान विषय के अध्यापक सदैव छात्रों के उत्कर्ष हेतु प्रयत्नशील रहते हैं। छात्रों को सदैव विज्ञान के नूतन आयाम सीक्षने चाहिए।  इस अवसर पर ब्रह्मचारी आरव ने हम विज्ञान दिवस क्यों मनाते हैं,तरूण ने सी.वी.रमन को प्राप्त पुरस्कार, समीर ने सी.वी.रमन का जीवन परिचय (अंग्रजी),नमन राजपूत ने सी.वी.रमन का जीवन परिचय (हिन्दी),प्रशान्त ने रमन प्रभाव,मोक्ष ने कविताःतत्त्वों के प्रयोग),आर्यन वर्मा ने कवितायपरीक्षा में विज्ञान वर्ग के छात्रा की स्थिति,नीरव ने कविता,तुषार ने विज्ञान के रोचक तथ्य, अभिनव ने विज्ञान अभिषाप या वरदान,अविरल ने गुरुकुल विद्यार्थी का रसायनशास्त्रा एवं संचालन विषय पर भाषण दिया।विज्ञान प्रदर्शनी में पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी छात्रा -प्राथमिक वर्ग-केशव शर्मा-कक्षा 5 (प्रथम),भाग्य-कक्षा 5 (द्वितीय) एवं प्रिन्स-कक्षा 4 (तृतीय)।माध्यमिक वर्ग-नैतिक संधु-कक्षा 7(प्रथम),राजदीप-कक्षा 8(द्वितीय) एवं सौरभ पाल -कक्षा 6 (तृतीय)।उच्चतर माध्यमिक वर्ग-अविरल-कक्षा 12(प्रथम),तुषार-कक्षा 9 (द्वितीय) एवं मोक्ष-कक्षा 9 (तृतीय)। निबन्ध् प्रतियोगिता में विजयी छात्रा- माध्यमिक वर्ग-समीर राज- कक्षा 8 (प्रथम),तुषार सिंघल-कक्षा 8(द्वितीय)एवंआरव-कक्षा7(तृतीय)। उच्चतर माध्यमिक वर्ग-आरूष सिंघल-कक्षा 10 (प्रथम), तुषार सैनी-कक्षा 12 (द्वितीय) एवं आयुष भाई पटेल-कक्षा 9 (तृतीय)।भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्रा-प्रशान्त-कक्षा 11 (प्रथम), नमन-कक्षा 12 (द्वितीय) एवं समीर राज-कक्षा 8 (तृतीय)। इस अवसर पर विज्ञान के सभी प्राध्यापक, संयोजक वेदपाल सिंह, राज कमल, विजय कुमार एवं सज्जन सिंह तथा धीरज दत्त कौशिक आदि ने भी विज्ञान प्रदर्शनी में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय-विभाग के  समस्त शिक्षकगण, समस्त कर्मचारीगण एवं समस्त ब्रह्मचारीगण उपस्थित रहे।