आठ फरवरी को समर्पित आयोग के अध्यक्ष करेंगे जनसुनवाई

 हरिद्वार। नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती ने अवगत कराया कि कार्यालय अध्यक्ष एकल सदस्यीय समर्पित आयोग निदेशालय पंचायती राज, उत्तराखण्ड देहरादून ने अपने पत्र दिनांक 01 फरवरी,2023 के माध्यम से जानकारी दी है कि हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायतों एवं शहरी निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव,अपर सचिव, पंचायती राज उत्तराखण्ड शासन आगामी 08 फरवरी,2023 को मेला नियंत्रण भवन (सी०सी०आर०) के सभागार में प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक नगर निगम, हरिद्वार, नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर एवं नगर पंचायत सुल्तानपुर-आदमपुर के अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण के सम्बन्ध में शहरी विकास विभाग के अधिकारियों, शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अन्य हितबद्ध जन सामान्य की सुनवाई के साथ-साथ विभिन्न सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तृत विचार विमर्श करेंगे। नगर आयुक्त ने सम्बन्धित लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति,समूह को इस सम्बन्ध में अपना तथ्य प्रस्तुत करना है, तो वे निर्धारित समय एवं स्थल पर उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।