हरिद्वार। लेखपाल पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। जिला पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी क्राईम रेखा यादव ने बताया कि हरिद्वार से गिरफ्तार किए गए देवी सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम टिपारा थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश व धमेंद्र कुमार पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम लालवाला मजबता बुग्गावाला हरिद्वार ने बिहारीगढ़ स्थित रिजार्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने के दौरान निगरानी की थी। इसके लिए दोनों ने 25-25 हजार रुपए एडवांस लिए थे। ठेकेदारी करने वाले देवी सिंह को एसआईटी कार्यालय रोशनाबाद व धर्मेन्द्र को ग्राम आन्नेकी रोशनाबाद से गिरफ्तार किया गया। देवी सिंह मुख्य आरोपी संजीव दुबे का मोसेरा भाई है, जबकि धर्मेंद्र शिक्षक राजपाल का छात्र है। धर्मेन्द्र वर्ष 2022 में हुई एई भर्ती परीक्षा दे चुका है। राजपाल को भी एसआईटी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसपी क्राईम रेखा यादव ने बताया कि जांच लगातार जारी है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। रिजॉर्ट में आए अभ्यर्थियों को चिन्हित कर उनसे भी जानकारी जुटायी जा रही है। फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी प्रयास कर रही है। अब तक ये हुए हैं गिरफ्तार-अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी,रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी,मनीष कुमार,प्रमोद कुमार,राजपाल,संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे,रामकुमार,सोनू उर्फ खडकू,दीपक, सौरभ,अंकुश,अभयराम,सुरेश उर्फ मनत्तू,देवी सिंह व धर्मेंद्र कुमार।