रामकृष्ण अस्पताल के सामने सड़क पर चल रही पार्किंग को बंद कराए प्रशासन-हन्नी सिंह

 हरिद्वार। समाजसेवी हन्नी सिंह पुंडीर ने पुलिस प्रशासन से कनखल स्थित रामकृष्ण अस्पताल के बाहर चल रही वाहन पार्किंग को हटाने की मांग की है। हन्नी सिंह पुंडीर ने कहा कि अस्पताल के सामने संकरी सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग का संचालन हो रहा है। संकरी सड़क पर वाहन खड़े होने से भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि बंगाली मोड़ से थाना कनखल तक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। लेकिन रामकृष्ण अस्पताल के सामने अवैध रूप से वाहन पार्क कराए जाने के कारण लोगों को इस मार्ग पर अपने वाहन लेकर निकलने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कभी भी कोई हादसा होे सकता है। अस्पताल में प्रतिदिन भारी संख्या में मरीज आते हैं। मरीजों और उनके तिमारदारों के वाहन अवैध रूप से सड़क पर पार्क कराए जा रहे हैं। प्रशासन को सड़क पर अवैध रूप से चलायी जा रही वाहन पार्किंग को बंद कराकर अस्पताल के प्रांगण में शिफ्ट कराना चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके।