हरिद्वार। सब्जी मंडी से चोरी हुआ लोडिंग टेंपों को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों बाद ही बरामद कर लिया। कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश सेमल्टी निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर देकर सब्जी मंडी से उसका टेंपों चोरी हो जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने टेंपों को सलेमपुर चैक से सुमनगर की और जाने वाले रास्ते से लावारिस हालत में बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई शमशेर अली, कांस्टेबल वीरेंद्र चैहान व रोहित शामिल रहे।
पुलिस ने बरामद किया चोरी किया गया टेंपो