हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने कार के जरिए तस्करी कर लायी गयी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की सात पेटियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल विजय नेगी व सुनील तोमर के साथ सिडकुल में महिंद्रा कंपनी के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हरियाणा नंबर की एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब मैक्डाॅवल की सात पेटियां बरामद हुई। अवैध शराब बरामद होने पर पुलिस ने कार चालक सुमित कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी बैक ऑफ बडौदा के पास फरकपुर थाना फरकपुर जिला यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया।