निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क औषधि वितरण शिविर का आयोजन

 हरिद्वार। पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज एवम् हॉस्पिटल के तत्वावधान में खेल मैदान,पूर्णानन्द स्टेडियम, मुनि की रेती,कैलाश गेट ऋषिकेश में 07 से 13फरवरी तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तराखंड सुबोध उनियाल के द्वारा किया गया, शिविर में प्रति दिन लगभग 200-250 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में मुख्यतः गठिया,वात व्याधि,उदर रोग, त्वक विकार,श्वास,ज्वर,स्त्री रोग संबंधी रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस अवसर पर पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.डॉ.अनिल यादव ने बताया कि पतंजलि इस प्रकार के चिकित्सा शिविर, औषधि वितरण एवम् वृक्षारोपण का कार्य करता रहता हैं। विभाग प्रमुख प्रो. डॉ. प्रत्युष कुमार सिंह ने लोगों को अच्छे स्वास्थ्य हेतु जागरूक किया तथा पहाड़ी अनाजों के विषय में जानकारी दी। डॉ.मनोज भाटी ने औषधीय वृक्षों के विषय में आम जनों को जागरूक किया। शिविर के सफल आयोजन हेतु पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.डॉ.अनिल यादव,विभाग प्रमुख प्रो.डॉ.प्रत्युष कुमार सिंह,डॉ.मनोज भाटी,फार्मासिस्ट विपिन भट्ट,चेतन आनंद, डॉ.ज्योति नेगी, डॉ.विपिन, डॉ.हिमानी, डॉ.कृतिका, डॉ.अक्षय वर्मा ने अपना योगदान दिया।