महाशिव के पावन पर्व पर शनि सेना संगठन ने चलाया अटूट भंडारा

 हरिद्वार।  हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धा और श्रद्धालुओं का सैलाब शनि सेना संगठन के माध्यम से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अटूट खीर भंडारा चलाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया शिव बारात तथा विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार में आए श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद बांट कर शनि सेना संगठन ने अपनी अटूट श्रद्धा का परिचय दिया। इस अवसर पर महानगर व्यापार मंडल महानगर के अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया ने कहा ऐसे सराहनीय कार्य समाज में नई उर्जा पैदा करते हैं।  वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज ने कहा यह पावन नगरी श्रद्धा और आस्था की नगरी है भगवान भोलेनाथ की ससुराल तथा माता पार्वती का मायका तथा भगवान गणेश के नाना  हरिद्वार कनखल के रहने वाले र्हैं। यह पावन नगरी विश्व भर में प्रसिद्ध है श्रद्धालु भक्तजन अपनी आस्था और मन्नतो की पूर्ति के लिए विश्व भर से इस नगरी में पधारते हैंै। शनिसेना संगठन में बड़ा ही सराहनीय कार्य करने के साथ-साथ समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया है। इस तीर्थ नगरी में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु हरिद्वार वासियों के लिए अतिथि से कम नहीं हमारा भी धर्म बनता है कि हम आपने इस पावन हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं का सत्कार करें। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित कश्यप,संजय सैनी,विशाल सैनी,गौरव सैनी,अमित कश्यप, मोनू कालरा, मोंटू संस्थापक प्रशांत शर्मा,दिनेश राठी कोषाध्यक्ष,राहुल सिंघानिया,आयुष कश्यप,वंश कश्यप,राजेंद्र कटारिया, हुकुम सिंह,सरवन,अनूप कश्यप,अमित कश्यप,अरुण कश्यप,एसएस नेगी,गौरव भारद्वाज,गौरव चैधरी ,संजय शर्मा,संजीव सक्सेना,संजय शर्मा,ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद आदि कार्यक्रम में सेवा सहयोग हेतु उपस्थित थे।