जेईएई परीक्षा लीककांड में कोचिंग सेंटर संचालक की गिरफ्रतारी

 हरिद्वार। एईजेई भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीककांड के मामले में रुड़की के एक कोचिंग सेंटर संचालक की संलिप्तता सामने आने पर उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोप है कि आरोपी सेंटर संचालक ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर कुछ अभ्यर्थियों को  19लाख में प्रश्न पत्र भेजा था। जिला पुलिस मुख्यालय कैंपस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जेईएई प्रश्नपत्र लीक प्रकरण की जांच में जुटी एसआईटी जांच में सामने आया है कि इस मामले में कुछ कोचिंग सेंटर संचालक भी संलिप्त है। रुड़की के एक कोचिंग सेंटर संचालक विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम सूर्याला भगवानपुर की भी संलिप्तता सामने आने पर उसकी गिरफ्तारी की गई। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने इस प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों के साथ गठजोड़ कर कुछ अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र 19 लाख रुपए में प्रति अभ्यर्थी भेजा था। कुछ रकम अभ्यर्थियों ने एडवांस में दी थी और ब्लैंक चेक भी दिए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी कोचिंग सेंटर संचालक के संपर्क में कुछ छात्र संगठन भी थे,जिनकी मदद से परीक्षा निरस्त कराने की कवायद जारी थी। परीक्षा निरस्त होने से फिर से अभ्यर्थी कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने के लिए आते होंगे। इसके लिए छात्र संगठनों को गोपनीय तरीके से मदद भी की जा रही थी।