गोवा की टीम 65 गोल्ड, 26 सिल्वर और 13 ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त कर पहले स्थान पर रही

 दिवसीय 23वीं स्कवे मार्शल आर्ट राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदक जीतकर गोवा की टीम ने अपना परचम लहराया इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कवे मार्शल आर्ट फैडरेशन इंडिया उत्तराखंड के द्वारा किया गया था  23वीं स्कवे मार्शलआर्ट राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोवा की टीम ने 65 गोल्ड मेडल जीतकर बाजी मारी। गोवा की टीम ने 26 सिल्वर और 13 ब्राॅन्ज मेडल जीते। गोवा की टीम कुल 416 मेडल जीतकर पहले स्थान पर रही। अंडमान निकोबार ने 33 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्राॅन्ज मेडल हासिल किए। कुल 195 मेडल जीतकर अंडमान निकोबार दूसरे स्थान पर रही और 131-131 मेडल जीतकर तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की टीमें रही। मध्यप्रदेश ने 17 गोल्ड, 11 सिल्वर और 13 ब्राॅन्ज मेडल जीते तो वहीं महाराष्ट्र ने 9 गोल्ड, 23 सिल्वर और 17 ब्राॅन्ज मेडल हासिल किए। 23वीं स्कवे मार्शल आर्ट राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 11 बालक वर्ग में गोवा के आर्यन रूसलन, अंडर 11 बालिका वर्ग में गोवा की पूर्वी वेलिप,अंडर 14 बालक वर्ग में महाराष्ट्र के सोहम भांगे,अंडर 14 बालिका वर्ग में गोवा की श्वेता कुमारी, अंडर 18 बालक वर्ग में गोवा के लिखित सालकर, अंडर 18 बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की साधना पांडेय, 18 वर्ष से ऊपर बालक वर्ग में अंडमान निकोबार के आर. दिनेश, 18 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग में गोवा की प्रनाली नाईक ने चैम्पियन आफ चैम्पियन्स का खिताब जीतकर अपने-अपने राज्य का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में स्कवे मार्शल आर्ट आयोजन समिति के सदस्य डाॅ.रजत सहगल,नितिन राणा,अंशुमन सिंह,शशांक सैनी,अमित सैनी, नितिन राणा आदि उपस्थित थे।,