हरिद्वार। छठी जिला सीनियर क्रिकेट लीग 27 फरवरी से आयोजित की जाएगी। लीग के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़़थ्वाल ने बताया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाने वाली जिला सीनियर क्रिकेट लीग में भाग लेने की इच्छुक जनपद के रजिस्ट्रड क्रिकेट क्लब व अकादमियां 19 फरवरी तक प्रवेश शुल्क व अपनी टीम के खिलाड़ियों की सूची जमा कराएं।
27 फरवरी से होगी छठी जिला सीनियर क्रिकेट लीग