20लाख की गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्रतार

 


हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने 121 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार आरोपी चमोली से गांजा लेकर डोईवाला में देने जा रहे थे। जब्त किए गए गांजे की कीमत बाजार के हिसाब से 20 लाख रूपये की बताई जा रही है। इस सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह के अनुसार पकड़े गएं आरोपी दिनेश पुत्र कर्ण और देवेंद्र पुत्र नारायण निवासी बाजबगड ़रेनीहाट चमोली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डोईवाला निवासी राजेंद्र के लिए वे काम करते हैं। दो अलग-अलग वाहनों से सप्लाई की जा रही थी। आरोपी दो कारों में थे।पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा चमोली से ला रहे थे। पुलिस आरोपियों के गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। एसएसपी ने कहा कि किसी भी कीमत पर धर्मनगरी में नशा तस्करी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि नशा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। गांजा के साथ दोनो ंको गिरफ्रतार करने वाली टीम में सीओ ज्वालापुर सुश्री निहारिका सेमवाल,थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल, चण्डीघाट चैकी प्रभारी चरण सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह,का0 राजवीर सिंह,का0 अजय बिष्ट,का0 चालक मोहन सिंह आदि शामिल रहे।