1260 ग्राम गांजे समेत तस्कर दबोचा

 हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर विपिन कुमार उर्फ काली पुत्र ओमपाल निवासी कैडी बावरी शामली यूपी हाल निवासी रावली महदूद के कब्जे से पुलिस ने 1260 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन कुमार, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी व गोपीचंद शामिल रहे।