दबोचे गए अभियुक्तों के कब्जे से 1.2 ग्राम स्मैक बरामद, 02 फरार की तलाश जारी

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने के लिए जमीनी स्तर पर नशा तस्करी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ जनता को जागरुक करने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा चैपाल के माध्यम से जनता से किया जा रहा संवाद अपना सकारात्मक प्रभाव दिखा रहा है। एसएसपी अजय सिंह की पहल पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मौहल्ला पांवधोई के लोगों द्वारा मंगलवार को 02 अभियुक्तों को 1.2 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ कर ज्वालापुर पुलिस के सुपुर्द किया गया। दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत में लेने के पश्चात पुलिस टीम अब मौके से छूट छुटाव कर भागने में कामयाब रहे 02 अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। गौरव वत्स पुत्र रवि शंकर निवासी सैमराक स्कूल नवोदय नगर थाना सिडकुल,सोनू पुत्र खेमचंद निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार,जबकि दो अन्य फरार आरोपियों सैदुल पुत्र जमील निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर 2. सोनू उर्फ लंगड़ा पुत्र इस्लाम उर्फ लार्मी निवासी मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर की तलाश जारी है।