निजी स्कूल स्वामी के कार्यालय से लूट के मामले में पूर्व चालक गिरफ्रतार

चार लाख बासठ हजार की नकदी, बाइक व फोन बरामद


 हरिद्वार। जुर्स कंट्री स्थित विजडम ग्लोबल स्कूल में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्कूल स्वामी के पूर्व ड्राईवर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार लाख बासठ हजार की नकदी, चोरी के पैसों से खरीदी गयी होण्डा साईन मोटरसाईकिल व रेडमी का 5जी मोबाईल फोन बरामद किया है। जबकि एक लाख रूपए एक आरोपी के खाते में जमा हैं। ज्वालापुर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती 28-29 दिसंबर की रात्रि जुर्स कंट्री स्थित विजडम ग्लोबल स्कूल के ऑफिस की अलमारी से नकदी चोरी करने के संबंध में स्कूल संचालक की और मुकद्मा दर्ज कराया गया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना के खुलासे के लिए पुलिस व सीआईयू टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने स्कूल मालिक यूसी जैन के पूर्व डाईवर आनंद सिंह पुत्र खीम सिंह पता ग्राम मटयानी थाना पंचेश्वरजिला चम्पावत व मनोज चंद पुत्र त्रिलोक चंद निवासी ग्राम चमदेवल थाना लोहाघाट जिला चम्पावत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तंगहाली दूर करने और उधारी से मुक्ति के लिए उन्होंने चोरी की योजना बनायी थी। आनंद सिंह पांच महीने पहले तक यूसी जैन के ड्राईवर की नौकरी कर चुका था। नौकरी छोड़ने के बाद वह दिल्ली में टैक्सी चलाने लगा था। काफी लोगों का कर्ज होने के चलते उसने अपने साथी मनोज चंद के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी करने के बाद दोनों तीन लाख रूपए साथ ले गए और बाकी रूपए उन्होंने नहर पटरी के किनारे जमीन में गाड़ दिए। दिल्ली पहुंचकर मनोज ने ढाई लाख रूपए अपने पास रखे ओर पचास हजार रूपए आनंद को दे दिए। बंटवारे में हाथ लगे पैसों से मनोज ने होण्डासाईन मोटर साईकिल तथा रेडमी 5 मोबाईल फोन खरीदा तथा एक लाख रूपए अपने बैंक खाते में जमा कर दिए। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी,एसएसआई संतोष सेमवाल, बाजार चौकी प्रभारी एसआई सुनील रमोला, हेड कांस्टेबल अनूप व अनिल भट्ट, कांस्टेबल हसलवीर, नितुल यादव, नरेंद्र राणा, विरेंद्र चौहान, वीर सिंह, गणेश तोमर, अशोक, विक्रम तोमर, सुखदेव, विरेंद्र, सीआईयू कांस्टेबल पदम व नरेंद्र शामिल रहे।