लोगों के करोड़ों रूपए लेकर मुस्लिम फंड संचालक फरार ,मुकद्मा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी


 हरिद्वार। ज्वालापुर में सामने आए मुस्लिम फंड घोटाले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। धोखाधड़ी कर फरार हुए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के साथ उसकी संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी गयी है। आरोपी के बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है। हज्जावान स्थित मुस्लिम फंड कार्यालय के दस्तावेज भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव निवासी अब्दुल रज्जाक पुत्र शर्फू पिछले कई वर्षो से म्यूच्यूअल बेनिफिट लिमिटेड मुस्लिम फंड संचालित करता है। इसके लिए उसने ज्वालापुर के मौहल्ला हज्जावान में कार्यालय भी खोल रखा है। बड़ी संख्या में लोग फंड में पैसा जमा करते थे। रविवार सवेरे अब्बदुल रज्जाक के कार्यालय और घर पर ताला जड़कर फरार होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यालय पर जमा हो गए। इसके बाद लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद वसीम राव पुत्र समीम राव निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है। आरोपी के बैंक ऑफ बड़ौदा एवं इंडियन ओवरसीज बैंक खातों को भी सीज करा दिया गया। मुस्लिम फंड कार्यालय के कंप्यूटर, महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित समस्त दस्तावेजों को पुलिस कब्जे में लेकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। उसके करीबी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कहीं और तो फंडिंग नहीं की गई है, इस एंगल से भी जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील भी की।