सिडकुल में होगा, विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपो का आयोजन

 ’बाहरी निवेशकों को बुलाने एवं फार्मा उद्योग को बढ़ाने का लक्ष्य


हरिद्वार। बाहरी निवेशकों को आमंत्रित करने एवं फार्मा उद्योग को बढ़ाने के लिए सिडकुल में सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन एवं एमटेक इंडिया के सौजन्य से विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2 एवं समापन 4 फरवरी को किया जाएगा। सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन, उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ.अनिल शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड एवं एमटेक इंडिया एक विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। जिसका उद्देश्य उत्तराखंड में बाहर के उद्योगों,निवेशकों को आमंत्रित करना है। पिछले वर्ष भी यह आयोजन किया गया था,जिसने फार्मा उद्योग को बढ़ाने में अमूल्य योगदान दिया है। सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड, के मीडिया समन्वय समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि 2फरवरी प्रातः 11ः00 बजे सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन,उत्तराखंड एवं एमटेक इंडिया एक विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपोका उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें पहले दिन के दूसरे सत्र में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएसएमई की स्कीमों पर एक सेमिनार आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि डॉ हरीश यादव असिस्टेंट डायरेक्टर एस पाल असिस्टेंट डायरेक्टर एम एस धोनी के बारे में सबको बताएंगे। दूसरे सत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा स्टार्ट अप एंड नीड आफ इनक्यूबेशन सेंटर पर एक सेमिनार का आयोजन होगा। इसी प्रकार कार्यक्रम के दूसरे दिन 11ः00 से कमलेंद्र रफी द्वारा पेशेंट एडवांटेज इन नैनो माइक्रोटेक्नोलॉजी सलूशन रीजनल टेक्नोलॉजी पर एक सेमिनार हुआ साथ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के लिए एक विशेष इंटरएक्टिव सेशन क्वालिटी मार्केटिंग प्रोडक्शन द्वारा किया जाएगा। दूसरे दिन के दूसरे सत्र में एचडीएफसी बैंक द्वारा एमएसएमई आउटर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा साथ ही अनिल सैनी सेफ्टी स्पेशलिस्ट द्वारा इंडस्ट्रियल सेफ्टी पर एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। तीसरे व अंतिम दिन कार्यक्रमों की शुरूआत डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज देहरादून द्वारा 4 साल में होगी,3ः00 बजे समापन समारोह किया जाएगा। स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ मोहिंदर आहूजा ने बताया कि इस औद्योगिक प्रदर्शनी में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की बा क्वांटम यूनिवर्सिटी अपना सहयोग देंगे इस प्रदर्शनी में कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागी को डिजिटल सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत 2 फरवरी को और समापन 4 फरवरी को किया जाएगा। स्पेनको बायोटेक, अगिंलेंट टेक्नोलॉजीरेमी,चार्ल्स रिवर,पतंजलि,एलसीजीसी,डेक्कन,एवियंस इन्नोवेशंस,लैब इंडिया, माना इक्विपमेंट,पोस्टों,साईं मैच,तब पैक सहित एक सौ उद्योग भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी में आयुष मंत्रालय,उत्तराखंड उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड,उद्योग निदेशालय,हार्टिकल्चर विभाग की स्टाल लगेगी। इसके साथ रुड़की,भगवानपुर,काशीपुर,कोटद्वार उधमसिंह नगर से भी उद्योगपति भाग कर रहे हैं। वार्ता के दौरान कार्यक्रम समिति आरसी जैन स्थल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रंजीत जालान,कार्यक्रम संचालक अजय जैन,जतिन अग्रवाल निखिल गोयल,सीए आशुतोष पांडेय, सुमित अग्रवाल, अमित जालान सहित अन्य मौजूद रहे।