सादगी से मनाया गया पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति का वार्षिकोत्सव


 हरिद्वार। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति का सातवां वार्षिकोत्सव सादगी से मनाया गया। प्रेमनगर घाट पर आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गंगा पूजन, आरती व रूद्राभिषेक किया और जोशीमठ के आपदा पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। आचार्य विष्णु ने पूजा अर्चना संपन्न करायी। इस अवसर पर पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति के संरक्षक पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जोशीमठ आपदा को देखते हुए वार्षिकोत्सव का आयोजन सादगी से किया गया। देश में एकता, भाईचारा बढ़े, देश खुशहाल हो, जोशीमठ आपदा के पीड़ितों को राहत मिले इसके लिए प्रार्थना की गयी। जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को राहत भेजने के संबंध में भी विचार किया गया। जल्द ही पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति की बैठक बुलाकर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हलवाई समाज 2017 से पॉलीथीन का बहिष्कार कर रहा है। लेकिन शासन प्रशासन पॉलीथीन पर पूरी तरह रोक नहीं लगा पा रहा है। पॉलीथीन पर पूरी तरह रोक के लिए प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। समिति के अध्यक्ष सोमपाल कश्यप व महामंत्री उमेश कश्यप ने कहा कि समिति हलवाई समाज के हितों के संरक्षण के साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान कर रही है। समिति जोशीमठ आपदा पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। आपदा पीड़ितों की यथासंभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को निर्धारित समय के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी कल्याणदेव,स्वामी रूद्रानन्द,स्वामी परमानन्द,महामण्डलेश्वर स्वामी सत्यव्रतानन्द, शंकरमठ आश्रम रूड़की के पीठाधीश्वर स्वामी दिनेशानंद भारती,नितिन गौतम,विकास प्रधान,समिति के कोषाध्यक्ष पप्पन कश्यप,दीपक शर्मा,जगपाल,अशोक,मुन्ना,विपिन सैनी,सन्नी लखेड़ा,चांद गिरी, नक्कल भगत, मंगल,सोनू अग्रवाल,धनराज,सुरेंद्र,बिट्टू राजपूत,महेश, विनोद आदि मौजूद रहे।