मिलजुल कर देश को आगे बढ़ाएं-फुरकान अली एडवोकेट

 हरिद्वार। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव कांग्रेस फुरकान अली एडवोकेट एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डा.संतोष चैहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर स्थित ऐतिहासिक मंण्डी के कुंए पर राष्ट ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दी। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि अनेकों बलिदानों के पश्चात अंग्रेजी हुकुमत से देश को आजादी मिली। उन्होंने कहा कि मिलजुल कर देश को आगे बढ़ाएं। भेदभाव भुलाकर देश की तरक्की में सभी को अपना योगदान देना होगा। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी में अनेकों बलिदान दिए। 26 जनवरी को लागू किया डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान दुनिया को सबसे अच्छा संविधान है। आज के दौर में संविधान व लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ठेस पहंुचाने का काम किया जा रहा है। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डा.संतोष चैहान ने कहा कि देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने मे ंदेश के सभी वर्गो का योगदान रहा। आजादी के पश्चात 26 जनवरी 1950 को संविधान को लागू किया गया और देश को गणराज्य का दर्जा मिला। इस दौरान रियाज अली एडवोकेट, क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद,जेपी कश्यप,राव फरमान,सुलतान खान,मंसूर खान,रहीस अब्बासी,नौशाद बेग,फुरकान पेंटर,निसार अब्बासी,जाकिर सलमानी,गय्यूर प्रधान,आसिफ मंसूरी,असलम पीरजी, जावेद अंसारी, मुस्तकीम,इंतजार अब्बासी आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।