हरिद्वार। कड़कड़ाती ठंड में लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा चौराहों, रैन बसेरे,नुक्कड़,रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। मेयर अनिता शर्मा ने बताया कि ठंड बढ़ने के चलते धर्मनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं और सड़कों रहने वाले बेघरों की मदद के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अलाव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक वार्ड में लकड़ियां पहुंचाई जा रही है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व गरीबों के लिए सभी प्रमुख चौराहों, रैन बसेरों,नुक्कड़,रेलवे स्टेशन,बस अड्डा आदि पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। गरीब और असहाय लोगों के लिए समय समय पर कंबल आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि पांच वर्ष से जनता की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। कोरोना काल में भी जनता की सेवा जारी रही। उन्होंने कहा कि मेयर द्वारा जनहित के कार्य इसी प्रकार भविष्य में भी होते रहेंगे। अधिकारियों द्वारा अलाव की लकड़ियों की व्यवस्था में कुछ देरी अवश्य हुई। लेकिन बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वार्ड में अलाव की व्यवस्था करवाई गई है।