इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही केंद्र सरकार-मदन कौशिक

 


हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित तहसील के सामने खुले ई जोन मोटर्स का उद्घाटन विधायक मदन कौशिक ने रिबन काटकर किया। शौरूम स्वामी अंकुर सैनी व राहुल बंसल ने मदन कौशिक का बुके देकर स्वागत किया। मदन कौशिक ने कहा कि पर्यावरण के अनुकुल वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार कदम उठा रही है। पेट्रोल डीजल की अत्यधिक खपत के चलते पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए ई वाहनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ई जोन मोटर्स में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाओं से युक्त ई स्कूटर व ई रिक्शा उपलब्ध होंगे। शौरूम स्वामी अंकुर सैनी व राहुल बंसल ने बताया कि शौरूम में आधुनिक सुविधाओं से युक्त इलेक्ट्रिक स्कूटर एवं रिक्शा उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। उपभोक्ताओं को ऋण सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन बेहद किफायती हैं। एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर सौ किलोमीटर का सफल तय करता है। स्कूटर पर दो सौ किलो वजन आसानी से ले जाया जा सकता है। बैटरी पर तीन वर्ष की वारंटी दी गयी है। सुरक्षा के लिए लिहाज से वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है। अंकुर सैनी व राहुल बंसल ने कहा कि ई रिक्शा छोटी गलियों एवं भव्य दिव्य मंदिरों के दर्शन कराने में यात्रीयों को सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मनीष राजपूत,अशोक कुमार,विजेंद्र सिंह सैनी,सुन्दर सिंह सैनी,भाजपा नेता एडवोकेट राजकुमार,पार्षद राजेश शर्मा,सिद्धार्थ कौशिक आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।