हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस नेएक व्यक्ति को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार किए आरोपी अरशद पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी हरनथ समस्तीपुर थाना शाहकुंड जिला भागलपुर बिहार हाल माजरा मंडी शिमला बायपास थाना पटेल नगर देहरादून के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अशोक सिरसवाल, कांस्टेबल माहेश्वर व कुलदीप राणा शामिल रहे। इसके अलावा ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सतेंद्र निवासी गुरू कृपा डेयरी वाली गली बाल्मिीकि बस्ती ज्वालापुर के कब्जे से देशी शराब के 56 पव्वे एवं हरिशंकर उर्फ छोटॅ निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर ज्वालापुर के कब्जे से 54 पव्वे बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल गणेश तोमर, हसलवीर रावत, नितुल यादव तथा वीर सिंह शामिल रहे।