पीसीएस परीक्षार्थीयों ने की नया प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा करने की मांग


 हरिद्वार। पीसीएस परीक्षार्थियों ने भाजपा नेता संजीव चौधरी के नेतृत्व मे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद से मुलाकात कर परीक्षा प्रश्न पत्र पुनः बनाकर कर नई तिथी पर परीक्षा कराए जाने की मांग की। परीक्षार्थियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी स्वामी यतिश्वरानंद को सौंपा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। परीक्षार्थीयो की माँग को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा और जो भी सम्भव होगा किया जाएगा। हर हाल में निष्पक्ष परीक्षा कराई जाएगी और योग्य उम्मीदवारो को ही सेवा का अवसर दिया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा कि सरकार सभी के साथ न्याय करेगी। आगे होने वाली परीक्षा पूरी जाँच पड़ताल के बाद कराई जाएगी और पूरी तरह सरकार की नजर में रहेगी। परीक्षार्थी दिव्या चौहान ने कहा कि सरकार पर पूरा भरोसा है। परीक्षा का पहले से तैयार पेपर लीक होने की पूरी संभावना बनी हुई है। ऐसे में पहले से तैयार पेपर को रद्द कर नया पेपर तैयार कर परीक्षा करायी जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रोशनी, खुशी, विनय पटेल, अजीत, विक्रम, अजय सिंह, प्रीति व निधि आदि कई परीक्षार्थी शामिल रहे। परीक्षार्थिओं ने लोक सेवा आयोग के सचिव को भी ज्ञापन दिया और निष्पक्ष रूप से परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की मांग की।